सेक्स रैकेट : 48 घंटे से RJD MLAअरुण यादव का मोबाइल ऑफ, पुलिस के छूट रहे पसीने, वारंट लेने पहुंची कोर्ट

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 13 Sep 2019 05:39:11 PM IST

सेक्स रैकेट : 48 घंटे से RJD MLAअरुण यादव का मोबाइल ऑफ, पुलिस के छूट रहे पसीने, वारंट लेने पहुंची कोर्ट

- फ़ोटो

ARA : पटना और भोजपुर के चर्चित सेक्स रैकेट मामले में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. आरोपी राजद विधायक का पिछले 48 घंटे से मोबाइल स्विच ऑफ है. इधर पुलिस आरा सिविल कोर्ट में वारंट लेने पहुंची है. गुरुवार को कोर्ट बंद रहने के कारण पुलिस वारंट हासिल नहीं कर सकी थी. केस के आइओ इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता पुलिस डायरी सौंप वारंट हासिल करने न्यायालय पहुंचे हैं. पुलिस पर बढ़ी दबिश, विधायक का मोबाइल बंद इस चर्चित देह व्यापार के मामले में विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की दबिश बढ़ गयी है. विधायक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम द्वारा पटना, लसाढ़ी, अगिआंव सहित कई उसके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. लेकिन विधायक कहां हैं. इसका कोई सुराग नहीं है. मामले की एसआईटी और डीआईयू टीम सकते में है. पुलिस मोबाइल सर्विलांस के सहारे भी विधायक को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. लेकिन विधायक का मोबाइल पिछले 48 घंटे से बंद बता रहा है. MLA के तीनों बॉडीगार्ड को एसपी ने किया क्लोज इससे पहले बुधवार को भी पुलिस ने विधायक अरुण यादव के पटना सचिवालय स्थित सरकारी आवास सहित उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दिन देर रात भोजपुर एसपी के आदेश पर विधायक के तीनों बॉडीगार्ड को क्लोज कर लिया गया. बता दें कि सेक्स रैकेट की पीड़ित किशोरी के कोर्ट में विधायक का नाम लिया है. जिसके बाद से पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. कोर्ट ने वारंट जारी करने से पहले पुलिस से डायरी की मांग की थी. जिसे लेकर केस के इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता कोर्ट पहुंचे हैं.