1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Thu, 21 May 2020 08:11:50 AM IST
- फ़ोटो
SITAMADHI: बुधवार को सीतामढ़ी जिले में कारोबारी प्रभात हिस्सरिया की दिनदहाड़े हत्या के बाद रात को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे खुद सीतामढ़ी पहुंच गए. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सीतामढ़ी पहुंचकर कारोबारी के परिवार से मुलाकात की है और अपराधियों को जल्द पकड़ लेने का भरोसा दिया है. डीजीपी ने कहा है कि उत्तर बिहार में लगातार कारोबारियों के खिलाफ एक गिरोह काम कर रहा है. उन्होंने इसे प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए इसको खत्म करने का बीड़ा उठाया है.
डीजीपी ने इस कांड का जल्द उद्भेदन करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि एसटीएफ की टीम इस केस में लगाई गई है. साथ ही चीता विंग एक्टिव किया गया है. इस घटना में जो पदाधिकारी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई भी होगी. सीतामढ़ी के कोर्ट बाजार में प्रभात साइकिल तथा पियाजियो एजेंसी के मालिक प्रभात हिसारिया की स्कूटी सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटी सवार तीन अपराधी आते हैं और प्रभात हिसारिया से पैसे लूटने वक्त गोली मारकर व्यवसाई की हत्या कर देते हैं. इस घटना से पूरे व्यवसाई संघ में दहशत का माहौल है. सीतामढ़ी के संसद ने सीएम नीतीश कुमार से इस घटना में बात करते हुए अपराधियों के सामने नतमस्तक सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार तथा डीएसपी विरेंद्र की तत्काल तबादले की मांग की है. साथ ही बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने का अनुरोध किया है