तेजस्वी ने मुखिया रितु जायसवाल को दिया टिकट, लवली आनंद के बेटे को भी RJD का सिंबल

1st Bihar Published by: SAURABH KUMARI Updated Sat, 10 Oct 2020 08:12:54 AM IST

तेजस्वी ने मुखिया रितु जायसवाल को दिया टिकट, लवली आनंद के बेटे को भी RJD का सिंबल

- फ़ोटो

SITAMARHI : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी की तरफ से लगातार नए चेहरों को विधानसभा चुनाव में मौका दे रहे हैं. तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी जिले की चर्चित मुखिया रितु जायसवाल को आरजेडी का उम्मीदवार बनाया है.

 रितु जायसवाल परिहार सीट से आरजेडी की कैंडिडेट होगी और उन्होंने अपना सिंबल भी पटना पहुंच कर ले लिया है. जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद ऋतु जयसवाल लगातार आरजेडी के संपर्क में थी और आखिरकार उन्हें तेजस्वी यादव ने कैंडिडेट बनाया.

उधर आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद को भी आरजेडी का सिंबल मिल गया है. चेतन आनंद शिवहर विधानसभा से आरजेडी के उम्मीदवार होंगे, उन्होंने भी तेजस्वी यादव से अपना सिंबल ले लिया है.