1st Bihar Published by: 5 Updated Thu, 05 Sep 2019 01:41:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मेंटेनेंस के लिए कोईलवर पुल पर परिचालन दो दिन बंद रहेगा। आगामी 8 और 15 सितंबर को कोईलवर पुल का दोनों लेन एक साथ बंद किया जाएगा। प्रशासन में मेंटेनेंस के लिए पुल पर परिचालन बंद करने की अनुमति दे दी है। 7 सितंबर की रात 12 बजे के बाद पुल पर वाहनों का परिचालन रोक दिया जाएगा जो अगले 24 घंटे तक लागू रहेगा। ठीक इसी तरह 14 सितंबर की रात से 15 सितंबर की रात 12 बजे तक पुल पर वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी। कोइलवर पुल पर परिचालन बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दानापुर के एसडीओ अंशुल कुमार ने लोगों से अपील की है कि वह पुल बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें। पुल पर परिचालन बंद करने के कारण कोई अव्यवस्था न फैले इसके लिए प्रशासन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी करेगा।