1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 May 2021 11:41:17 AM IST
- फ़ोटो
ARA : इस वक़्त एक बड़ी खबर भोजपुर जिले से सामने आ रही है जहां वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. नन्हेश्वर प्रसाद का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, प्रो. नन्हेश्वर प्रसाद कोरोना संक्रमित भी थे. कुलसचिव के निधन से शोक की लहर है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद तिवारी समेत कई लोगों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले प्रो. नन्हेश्वर प्रसाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रोहतास के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों पहले तक उनकी हालत स्थिर थी लेकिन बीते एक-दो दिनों से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. रविवार की रात अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें अस्पताल में ही अंतिम सांस ली.
जानकारी हो कि 6 अप्रैल को ही राजभवन की ओर से उन्हें कुलसचिव बनाया गया था. वे एमवी कॉलेज बक्सर के एसोसिएट प्रोफेसर भी रह चुके हैं.